मुझे शादी बचानी है
माँ ,के घर पर ठीक तो थी फिर क्यों ये शादी का झंझट डाल दिया गया ,स्कूल में छोटे बच्चों के साथ खेलते -कूदते मस्त थी। चन्दन मामा एक दिन रिश्ता लेकर आ गया ,जीजी अच्छा रिश्ता है ,लड़का प्राइवेट काम करता है ,घर भी अपना है झट से फोन से फोटो निकालकर दिखा दिया। पिता को कुछ ठीक नहीं लगा पर क्या करते ,सोचकर बताते हैं कह दिया। कुछ समय बाद मामा फिर आ टपका ,मिलने पर सब ठीक लगा। लड़के की माँ तुरंत तैयार हो गई ,उसे लड़की पसंद है।
पत्री दिखाई गई ,सर्दी में विवाह की तारिख भी आ गई। सनी चाहता था लड़की पतली -दुबली हो तो ,मिनी वैसी थी। गोद भरने की रस्म भी हो गई। बड़ों के बीच तय होकर शादी हो गई सभी लोग आगरा में एकत्र हो गए और नया रिश्ता बन गया। मिनी को खाना बनाना तो आता था लेकिन माँ ने कभी पूरा काम नहीं कराया तो ,पहली बार नए घर में मिनी कुछ संकोच में रही। जब ,रसोई में गई तो हलवा बना दिया।
पति ,ऐसा लगता था जैसे प्यार शब्द जानता ही नहीं ,कंजूस नंबर एक का ,हमेशा शादी की घटनाओं को लेकर ताने कसता रहता ,तेरे भाई ने ये कहा ,बहन ने वो कहा ?जब बिस्तर पकड़ती तो जिस्म से खेलता। रसोई में जाती तो सास निगरानी करती कहीं जहर तो नहीं मिला रही किसी चीज में। जाने कैसे लोग हैं भाई। पति सुबह से मुंह फुलाकर ऑफिस जाता ,खाना छोड़ देता ,यार तुम्हारा जैसा बनाने में समय लगेगा न। शाम को कुछ मंगाता तो सामने बैठकर पूरा खा जाता पूछता भी नहीं। पूरा घर गाली देकर ही बात करते हैं।
सास ने कभी नहीं सोचा कि इन्हें अकेला छोड़ दें ,मिनी को दबाकर रखने की कोशिश की जा रही थी। दिसंबर की सर्दी में पति को वदन निहारना होता था। उठने में आठ बजता तो सास कुड़कुड़ाती ,अचानक घर पर सनी और मिनी अकेले हो गए कुछ दिनों के लिए। सनी को समझना बहुत मुश्किल था ,खाने की शिकायत माँ से कर देता ,एक दिन भी चैन से नहीं रहा। माँ से सब बताना चाहती थी लेकिन सोचा वे दुखी हो जाएँगी। सनी ने एक दिन सुबह ही मिनी को चांटा मार दिया। शाम को भाई को बता दिया कि यहाँ कोई मुझे समझना नहीं चाहता यदि अब कुछ पुलिस के पास चली जाउंगी।
सनी जाने कैसा बंदा है या तो शादी करनी नहीं थी या किसी और से रिश्ता होगा ,कुछ तो है ? अभी एक महीना ही निकल पाया था कि फिर से सनी ने मारा मिनी ने रात को दो बजे ही पुलिस को फ़ोन के दिया ,रात को ही बयान लिखे गए ,किसी तरह मामला शांत हुआ। माँ ने भाई को भेजा मिनी वापस चली गई। तीन महीने के बाद किसी तरह राजीनामा हुआ और मिनी ससुराल आ गई ,इस बार पूरी तैयारी से ,जॉब करुँगी ,अपनी मरजी से रहूंगी। मिनी ने शादी बचाने की कोशिश जारी रखी। क्यों शादी के लिए हाँ की ? दुःख होता है।
रेनू शर्मा
No comments:
Post a Comment