Sunday, May 26, 2024

शिक्षा में पलीता  

कॉलेज के प्रधानाचार्य 
आज चिंतित थे ,
दूधवाले से बोले 
तेरा बेटा ,क्या करता है ,
आज ही थाने से 
आया है ,अब 
खेत पर ही ,रहेगा 
अरे ! नहीं ,काम करेगा। 
जी ,साब। करेगा 
परीक्षा का मुआयना करेगा 
सौ रुपया रोज मिलेगा। 
शमशेर और रोहित 
परीक्षा केंद्र में 
ड्यूटी निभा रहे हैं। 
शिक्षा पध्यति के 
पलीते में स्वयं 
संचालक ही 
आग लगा रहे हैं। 
रेनू शर्मा 























No comments: