Sunday, January 7, 2024

कम्प्यूटर ज्ञान 

राहुल आज स्कूल से आते ही जिद कर रहा है ,मुझे कम्प्यूटर सीखना है। सभी बच्चे चलाना जानते हैं ,मुझे भी चाहिए। देवी को भी चाहिए। ठीक है तुम्हारे बाबा से बात करती हूँ। आज कल पूरा काम फ़ोन भी करता है लेकिन बड़ी स्क्रीन पर काम आसान होता है। टेक्नोलॉजी की बात सभी करते हैं। क्योकि कम्प्यूटर बहुत सी अन्य भाषाओँ को सीखने का माध्यम होता है। ऑन  लाइन  बहुत सारा ज्ञान पाया जा सकता है। दो दिन बाद घर पर कम्प्यूटर आ गया। बच्चों के दोस्त ही सीखने में लग गए। राहुल का दोस्त बता रहा था कि मौसी !! हम लोग यहीं से बेवसाइड और ब्लॉग बनाना सीखते हैं। हजारों किताबें ऑन लाइन पढ़ सकते हैं ,लिख सकते हैं ,गूगल हमारी समस्याओं का समाधान करता है। किसी स्थान का मैप देखना हो तो ,किसी शब्द का अर्थ जानना हो ,किसी शहर की जानकारी लेनी हो ,सब कुछ अब ,हमारे हाथों में है। मौसी !! आज कल तो लोग ,कम्प्यूटर से ही स्काइप ,फेसबुक ,वाट्सअप सभी से आमने सामने बात कर सकते हैं। कहीं दूर कोई अपना रहता हो तो , कैमरे से बात होती है। 

आज -कल तो बहुत से युवा लोग और है वर्ग के लोग अपने वीडियो बनाकर डाल देते हैं ,उन्हें करोड़ों लोग लाइक करते हैं तो ,एड देने वाली कंपनी भी उन लोगों को पैसे देती हैं क्योंकि वे लोग उनका प्रचार करते हैं। नेट लगवाना पड़ता है ,उसके लिए भी सरकारी और प्राइवेट कम्पनी बाजार में उपलब्ध है। दो दिन बाद से ,घर पर कम्प्यूटर क्लास शुरू हो गई। मौसी !! हम यहीं पर न्यूज़ ,और फिल्म भी देख सकते हैं। यहाँ आप दुनियां का हर काम सीख सकते हो। साइंस ,मैथ्स जो पढ़ना हो पढ़ सकते हैं। अपने मित्र को या जॉब के लिए कहीं भी मेल भी कर सकते हैं। हमारा इंटरव्यू भी यहीं से हो जायेगा। सिलाई ,कढ़ाई ,बुनाई जो सीखना हो बताओ। सावित्री खुश थी। बच्चे आज उसे सिखा  रहे हैं। बाबा भी कम्प्यूटर सीखने में रूचि दिखा रहे हैं। घर से ही बिल भर सकते हैं , पूरा बाजार ऑन लाइन आ गया है कुछ भी खरीद सकते हो। घरेलु सामान भी अब घर पर आ जाता है। 

बाबा की दवाइयां भी घर आ जातीं हैं। कहीं जाना हो तो यहीं से टिकिट बुक करो तो फ़ोन पर  टिकिट आ जाता है , माँ !! अब धूप में लायब्रेरी जाने की आवश्यकता नहीं ,घर पर ही किताबें पढ़ो। धीरे -धीरे सभी बच्चे और सावित्री भी कम्प्यूटर सीख गई। विज्ञान आज सभी इंसानों की मुट्ठी में है। 

































No comments: