स्वच्छता अभियान
सावित्री ने जब से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है ,तब से सफाई विषय पर बहुत चर्चा होती है। मौसी !! आज हम चार दोस्त नदी किनारे हनुमान मंदिर गए थे ,सोचा यहाँ सफाई करते हैं ,लोगों को समझाते हैं कि कचरा हमेशा डिब्बे में डालें लेकिन वो लोग सुनते ही नहीं। हम लोग सफाई करने लगे तब समझा। मौसी राहुल ने जल्दी में किसी व्यक्ति का सामान भी डिब्बे में डाल दिया ,वो राहुल को मारने भागा तो राहुल आम के पेड़ पर चढ़ गया ,वहां से राहुल नदी में कूद गया। तब ,उन लोगों ने छोड़ा।
मौसी !! कल हमने नदी से भी बहुत कचरा निकाला ,बहुत अच्छा किया बच्चो ,लेकिन ध्यान रखना चाहिए किसी का नुक्सान न हो। स्वयं भी सुरक्षित रहना चाहिए। सुधा ने सुझाव दिया मौसी ,क्यों न कल इंटर कॉलेज में सफाई अभियान चलाया जाय ? बहुत अच्छा विचार है ,पहले वहां की प्रिंसिपल से बात करनी होगी ,शनिवार का दिन पक्का किया गया। प्रिंसिपल बहुत खुश हुईं।
सभी बच्चे समय पर कॉलेज में पहुँच गए ,वहां के बच्चे भी इस मिशन से जुड़ गए ,सभी बच्चों ने दो घंटे के भीतर ही ,सब सफाई कर दी ,साथ में स्वीपर भैया भी थे। धन्यवाद देने के बाद हम सब घर आये और स्नान किया। अब ,मौसी के बच्चे नगर निगम कर्मचारियों के साथ सब्जी मंडी की सफाई पर चर्चा कर रहे थे। बच्चो !! हम जहाँ रहते हैं ,वहां सफाई करने से बचना नहीं चाहिए।
No comments:
Post a Comment