जल ही जीवन है
आज सूरज और काजल स्कूल से जल्दी घर आ गए हैं। पता चला स्कूल में पानी ख़तम हो गया तो जल्दी छुट्टी कर दी। बढ़ी अजीब बात है स्कूल में पानी ख़तम हो गया ,सूरज ने एक गिलास पानी लिया ,आधा पानी पिया और आधा काजल की तरफ फेंक दिया। काजल बोल रही थी देखो माँ , भैया ने पानी डाल दिया मैं भींग गई ,आप इसे डांटती नहीं हो ,नहीं ऐसा नहीं है आने दो ,उसे समझाउंगी।
माँ ,यदि सब जगह से पानी ख़तम होने लगे तो हम क्या करेंगे ? अभी तो स्कूल से ख़तम हुआ। कल शर्मा आंटी बोल रहीं थीं कि उनका बोर नीचे चला गया है ,इसका क्या मतलब होता है ? तुमने अच्छा सवाल किया है शाम को सभी दोस्तों के साथ चर्चा होगी।
तभी सूरज ने माँ से खाना माँगा ,पहले तुम बताओ ,पानी क्यों फेंका ? बहन को परेशां नहीं करते बल्कि ध्यान रखते हैं। पार्वती दौनों बच्चों को खाना खिलाती है। माँ ,हम सुबह से लेकर रात तक पानी का कितना अधिक प्रयोग करते हैं ,यदि एक दिन पानी न मिले तो ,बहुत परेशानी होगी। आज हम इसी विषय पर बात करते हैं। सभी बच्चे बैठक में आ गए ,मोहन ने कहा -मौसी !! आज पानी की उपयोगिता पर हम ही बताएं तो कैसा रहेगा ? हाँ ,चलो हामिद ! तुम बोलो -हम पानी के बिना जिन्दा नहीं रह सकते ,हमारे दैनिक कार्यों के लिए भी जल बहुत आवश्यक है। सीमा तुम बताओ -मौसी !! पानी से ही बिजली बनाई जाती है ,सरकार ने सभी बड़ी नदियों और राज्यों के पास बांधों का निर्माण कराया है। बहुत अच्छे ,महेश तुम बताओ -पानी से ही तो ,हमारे खेतों में सिंचाई होती है। जिससे हम अन्न प्राप्त करते हैं। बहुत अच्छे। ऊर्जा तुम बताओ -मौसी !! जल से ही बदल बनते हैं और बारिश होती है जो हमारे खेतों के लिए , बांधों के लिए ,कुओं के लिए ,तालाबों के लिए परम आवश्यक है। देखो बच्चो ! आप लोग जल के संरक्षण के बारे में बहुत जानते हो ,लेकिन हमें कभी भी पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमारी पृथ्वी मोटी मिटटी की परतों से बनी है ,जिन्हें प्लेट्स कहते हैं ,जो भौगोलिक उथल -पुथल के कारण स्थान बदलती रहती हैं ,पृथ्वी के भीतर गर्मी के कारण भी पानी की धाराएं स्थान परिवर्तन करतीं हैं। तभी बोर सूखने की बात आती है।
पानी का अधिक दुरपयोग नहीं करना चाहिए। राधा तुम बताओ जल संरक्षण के लिए हमें क्या करना चाहिए ? मौसी !! गांव के पास तालाब का निर्माण करना चाहिए , गांव या शहर के पास नदी ,नहरों और तालाबों की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बांधों का रख -रखाब करना चाहिए। हाँ ,बहुत अच्छे। बच्चों !! जल ईश्वर का दिया वरदान है। हमें सदैव सही उपयोग करना चाहिए क्योकि जल है तो जीवन है।
No comments:
Post a Comment