Saturday, December 23, 2023

नशा मुक्ति 

सावित्री जब बाजार से लौट रही थी तब ,कलारी के पास एक व्यक्ति मिटटी पर पड़ा था ,मक्खियां भिनभिना रहीं थीं। उसे होश ही नहीं था कि कहाँ पड़ा है। उसका सामान बिखरा पड़ा था ,लोग उसे देखकर आगे बढ़ रहे थे। आज जब ,काम वाली बाई कुछ अनमनी सी दिखी तो पूछा क्या हुआ ? बाई साब !! मेरा पति काम पर गया था ,अभी तक नहीं आया। दूसरे दिन पता चला ,जो सड़क पर पड़ा था वो महरी का पति था। कैसे छोड़ें 

शाम को नगमा को घर पर बुलाया गया क्योकि नगमा एक नशा मुक्ति केंद्र पर काम करती थी। महरी को पति सहित आने को बोला गया ,सभी लोग आ गए ,बच्चे शांत बैठे थे ,पहले नगमा के बारे में बताया गया ,नशा मुक्ति केंद्र में काम कर चुकी हैं ,अभी जो नशा छोड़ना चाहते हैं उनको सलाह देती हैं कि कैसे नशा छोड़ें। नगमा जी ,आप बोले-देखिये सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि व्यक्ति किसी कारण से ही इस रास्ते पर जाता है। चाहे वो कोई समस्या हो जैसे ,काम न होना ,घर में लड़ाई झगड़ा होना ,या बुरी आदत पड़ जाना। हम ,व्यक्ति का ध्यान पूजा -पाठ ,पढ़ाई ,लिखाई ,सिलाई ,बुनाई ,बढ़ई का काम ,पेंट का काम जो भी व्यक्ति की  उसे काम देते हैं। कुछ लोग संगीत ,नृत्य, वादन गायन ,ध्यान ,योग आदि करते हैं। धीरे -धीरे उनकी आदत ठीक होने लगती है ,जादू का खेल नहीं है ,दोनो तरफ से प्रयास किया जाता है। हम उन्हें काम भी दिलाते हैं। 

बच्चों !! मनोविज्ञान विषय लेकर मेरी पढ़ाई हुई है ,आज हम व्यसन और कुव्यसन पर बात करेंगे ,कौन बच्चे हैं जो नाख़ून चबाते हैं ? आंटी !! गोलू करता है ,तो अब से नहीं करना ,कौन बच्चे हैं जो ,पाउच वाला मसाला खाते हैं ? आंटी !! जैनब ,राहुल और कालू खाता  है। देखो -इससे दांत ख़राब होते हैं ,इसी से कैंसर जैसा रोग भी हो सकता है। इसी से हमारा पेट भी खराब होता है। जो ,बच्चे या बड़े इस आदत का शिकार हैं कृपया अभी से छोड़ दें। जो बच्चे कोल्ड ड्रिंक पीते हैं वे भी सावधान हो जाएँ ,क्योंकि यह पेय भी नशा पैदा करता है और पेट में जलन करता है। सभी पीते हैं। 

जो बच्चे या बड़े लोग सिगरेट पीना पसंद करते हैं ,उन्हें नहीं पता उनके फेफड़े इसी से ख़राब हो जाते हैं। आप लोग अपने माता -पिता और परिवार का ध्यान रखें। किसी भी तरह का नशा ठीक नहीं है। आज -कल बच्चे ड्रग्स की चपेट में भी आ रहे हैं ,ये बहुत ही  खतरनाक नशा है जो जीवन नष्ट कर देता है। परिवार को शर्मिंदा होना पड़ता है , अपराध है ,पकडे जाने पर कैद भी होती है। एक बार जेल गए तो ,जीवन खराब हो जाता है। अगर आपका कोई साथी या दोस्त कुछ भी नशा करते हुए मिले तो ,उसके माता -पिता को बताओ ,चाहे दोस्ती छूट जाए पर ,बचाओ जरूर। घरों में बड़े लोग शराब पीते हैं ,उन्हें बताना चाहिए कि आप गलत कर रहे हो। 

कोई बच्चा सवाल कर सकता है। दीना ने पूछा -यदि कोई नशा छोड़ना चाहे तो क्या करे ,कहाँ जाए ? नशा मुक्ति केंद्र का पता और नंबर दूंगी ,पहले बात करें फिर वहां समय मिलने पर जाएँ। सभी बच्चे आज शपथ लेंगे कि कभी किसी तरह का नशा नहीं करेंगे। धन्यवाद डॉ जी महत्व पूर्ण जानकारी के लिए। 

दूसरे दिन महरी का पति नशा मुक्ति केंद्र जा चूका था। दो से तीन माह तक वहीँ रहेगा। ठीक हो जायेगा। 





















































 

No comments: