शाम होते ही सारे बच्चे मौसी के आँगन मै एकत्र होने लगे ,मौसी ने एक बड़ा सा चार्ट बनाया था जिस पर बड़ा चौराहा दिखाया गया था | पीली , लाल , हरी बत्ती के माध्यम से रास्तों के आवा गमन को दिखाया गया था , अब दीवार पर चार्ट टांग दिया गया | अच्छा , बच्चो बताओ , हम कैसे चौराहा पार करेंगे ? तभी नसीम खड़ा हुआ , मौसी मैं बताता हूँ , जहाँ हम खड़े हैं वहां की बत्ती पहले देखें , अगर पीली बत्ती है तो चलने को तैयार हो जाएँ , हरी बत्ती और तीर यदि हमारे जाने वाले रास्ते पर इशारा कर रहा है , तब निकलें | बिलकुल ठीक |
अब गुन्नू बोला , मौसी हमें कभी भी लाल बत्ती पार नहीं करनी चाहिए | राहुल तुम बताओ , हमें बिना देखे रास्ता पार नहीं करना चाहिए , हम बार -बार इधर -उधर चलेंगे तो दूसरे लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं | बच्चो ! ध्यान से सुनो , हमारा जीवन बहुत मूलयवान है , हमेशा अपने जीवन की रक्षा करनी चाहिए , जब हम रास्ता पार करते हैं , तब दाएं - बाएं देखकर ही जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करनी चाहिए | चौराहों को पार करते समय बत्ती का विशेष ध्यान रखना चाहिए , कभी भी भागना नहीं चाहिए , यदि हम बस से उतर रहे हैं तो बस से दूरी बनाकर रखें , पीछे से जाएँ या पहले बस को जाने दें , तब सड़क पार करे | राधिका का उदाहरण आप सभी के सामने है , चोट लगने
पर हमें तो तकलीफ होगी ही , माता -पिता भी परेशान हो जाते हैं |
कभी -कभी किसी अन्य व्यक्ति की गलती कारण भी घटना हो जाती है , व्यक्ति आगे निकलने प्रयास करता है और सामने आती गाड़ी से भिड़ जाता है , हमें सड़क पर चलते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए | बच्चो ! हमें स्कूल से मिले यातायात के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए | स्कूल , अस्पताल आदि अन्य सरकारी गैर सरकारी संस्थानों के पास हॉर्न नहीं बजाना चाहिए , गाड़ी धीमी गति से चलाना चाहिए , सड़क पर मोड़ या ढलान हो तब देखकर ही चलना चाहिए , सदैव हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए , हमारी सुरक्षा लिए नियम बनाये गए हैं |
अंध विद्यालय या आवास के पास बोर्ड पर लिखे आदेशों का पालन करना चाहिए , यदि हम यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो कभी भी दुर्घटना नहीं होगी , रात्रि मै यात्रा समय हलकी लाइट का प्रयोग करना चाहिए, बच्चो ! आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग करने के कारन हम नियमों का उलंघन करने लगे हैं , बात करते हुए सड़क पार करना , रेलवे लाइन पार करना , गाड़ी चलाना आदि काम नहीं करना चाहिए |
यातायात नियमों का सावधानी पूर्वक पालन करना चाहिए |
No comments:
Post a Comment