आनंदी जब से बच्चों को पढ़ाने लगी है , तबसे बताती आ रही है कि हमें अपने आस -पास सफाई रखनी चाहिए। आज स्वच्छता अभियान चल रहा है तब , राहुल ने बताया मौसी , आज हम लोग नदी के पास वाले हनुमान मंदिर चले गए थे। हमने सोचा यहीं से शुरू करते हैं लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी कि कचरा उठाकर कचरे डिब्बे में डालें। सफाई करते समय हरिया ने एक बाबा का सामान भी कचरा डिब्बे में डाल दिया। बाबा राहुल को मारने भागा , हम लोग नदी के किनारे पेड़ पर चढ़ गए , वहां भी हमारा पीछा किया नदी में कूदकर जान बचाई। सब लोग हंसाने लगे , अरे !! ऐसे काम क्यों करते हो जी ?
मौसी हमने कल नदी से भी बहुत सा कूड़ा बाहर निकाला है , बहुत अच्छा किया मेरे बच्चो !! देखो जानबूझकर किसी को परेशान मत करो , तुम लोग भी सुरक्षित रहा करो। क्यों न हम , कल स्कूल में सफाई अभियान चलाएं , हाँ अवश्य करेंगे। सबसे पहले अपने घरों को साफ़ रखें , माँ को सहारा दें। फिर गली , मोहल्ला , खेल मैदान आदि की सफाई करें। अपने हाथों को बार -बार साफ़ करें। कपड़ों को साफ़ रखें।
शनिवार को हम अपनी टीम लेकर स्कूल पहुँच गए , टीचर ने भी सफाई में भाग लिया , दो घंटे में पूरी सफाई हो गई। दीपा , बच्चों को बता रही थी बच्चो सभी को घर जाकर स्नान करना है। प्रिंसिपल महोदया खुश होकर बच्चो को प्रोत्साहन दे रहीं थीं। दीपा अपनी मंडली के साथ किसी और मिशन पर जा रही थी।
मौसी हमने कल नदी से भी बहुत सा कूड़ा बाहर निकाला है , बहुत अच्छा किया मेरे बच्चो !! देखो जानबूझकर किसी को परेशान मत करो , तुम लोग भी सुरक्षित रहा करो। क्यों न हम , कल स्कूल में सफाई अभियान चलाएं , हाँ अवश्य करेंगे। सबसे पहले अपने घरों को साफ़ रखें , माँ को सहारा दें। फिर गली , मोहल्ला , खेल मैदान आदि की सफाई करें। अपने हाथों को बार -बार साफ़ करें। कपड़ों को साफ़ रखें।
शनिवार को हम अपनी टीम लेकर स्कूल पहुँच गए , टीचर ने भी सफाई में भाग लिया , दो घंटे में पूरी सफाई हो गई। दीपा , बच्चों को बता रही थी बच्चो सभी को घर जाकर स्नान करना है। प्रिंसिपल महोदया खुश होकर बच्चो को प्रोत्साहन दे रहीं थीं। दीपा अपनी मंडली के साथ किसी और मिशन पर जा रही थी।
No comments:
Post a Comment