आज सूरज और काजल स्कूल से जल्दी घर आ गए हैं ,पता चला स्कूल मै पानी खतम हो गया तो , छुट्टी कर दी गई है। बड़ी अजीब बात है स्कूल मै पानी खतम हो गया। सूरज ने गिलास मै पानी लिया , आधा पानी पिया और आधा गिलास पानी काजल की ओर उछाल दिया और बाहर भाग गया। काजल चिल्ला रही थी , देखो माँ , भैया ने मेरे ऊपर पानी डाल दिया , मैं , भींग गई , आप उसे डांटती नहीं हो। नहीं , ऐसा नहीं है , आने दो उसे समझाउंगी।
माँ , स्कूल मै पानी खतम हो गया तो , छुट्टी कर दी , यदि सब जगह से पानी खतम होने लगे , तब हम क्या करेंगे ?कल शर्मा आंटी बोल रहीं थीं कि उनका बोर नीचे चला गया है। इसका क्या मतलब होता है ? काजल तुमने अच्छा सबाल किया है , शाम को अपने सारे दोस्तों को बुला लेना , फिर चर्चा करेंगे।
सूरज से माँ ने पूछा , काजल के ऊपर पानी क्यों डाला ? माँ , मैं तो यूँ ही डरा रहा था , गलती से गिर गया , माफ़ करो न , आगे से ध्यान रखना , बहन को परेशान नहीं करते। जी माँ , अब खाना दे दो , भूख लगी है। पार्वती सूरज और काजल को खाना परोसती है।
माँ , सुबह से लेकर सोने तक हम पानी का कितना प्रयोग करते हैं , एक दिन पानी नहीं मिले तो जीवन कैसे चल पायेगा ? आज हम , पानी के सद्प्रयोग पर ही चर्चा करेंगे। शाम होते ही , सारे बच्चे बैठक मै आ गए। मौसी , आज पानी पर चर्चा होगी ,हाँ , बच्चो सब लोग बैठ जाओ। बच्चो !! जैसा कि हम जानते हैं , जल है तो जीवन है। मोहन !! तुम बताओ , पानी से हम क्या क्या काम करते हैं ? सबसे आवश्यक हम पानी को पिए बिना जीवित नहीं रह सकते। हमारे दैनिक कार्यों के लिए भी जल अति आवश्यक पदार्थ है। राधा !! तुम बताओ , पानी से बिजली बनाई जाती है , सरकार ने सभी प्रमुख नगरों मै बांधों का निर्माण करवाया है। शाबाश राधा , बैठो। अर्नव !! तुम बताओ , पानी हमारे खेतों मै सिंचाई करता है जिससे हम अन्न पाते हैं। सलीम तुम बताओ , पानी से ही मौसी , बादल बनते हैं और हमारे पृथ्वी भू भाग पर बरसात होती है , वही पानी हमारे पीने के लिए और सिंचाई के काम आता है। बहुत अच्छा सलीम।
बच्चो !! आप लोग जल की उपयोगिता के बारे मै बहुत जानते हो। पर्यावरण के असंतुलन के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है , तो हमारे जल स्त्रोतों का जल स्तर नीचे चला गया है। पृथ्वी के नीचे का पानी समाप्त होता जा रहा है। मीठा शुद्ध जल अब , समाप्त होने को है। इसलिए हमें जल संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। सूरज तुम बताओ जल संग्रह के लिए क्या करना चाहिए ?हमें अपने अपने गांव या शहर के पास तालाब या बांध का निर्वाण करना चाहिए। काजल तुम बताओ , हमें शहर या गांव के पास नदी या तालाब की सफाई करना चाहिए। जल का प्रयोग कम मात्रा मै ही करना चाहिए।
बच्चो !! जल ईश्वर का अमूल्य वरदान है , हमें सदैव जल का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि जल है तो जीवन है।
No comments:
Post a Comment