एक किसान के घर में बैल और गधा दो जानवर थे , गधे का कोई काम नही था , कभी -कभी बच्चे उस पर सवारी करते थे , बैल को बहुत मेहनत करनी पड़ती थी , कभी गाड़ी में जुत कर शहर जाता था , कभी हल में जुत कर खेत जोतता था । गधा दिन भर खा -खा कर मोटा हो रहा था ।
एक दिन बैल ने गधे से कहा - यार!! तुम तो किस्मत वाले हो , आराम करते रहते हो , मैं काम करके परेशान हूँ । गधे ने कहा -लोग मुझे मूर्ख कहते हैं , तुम मुझसे अधिक मूर्ख हो , तुम मेरी बताई तरकीब पर अमल करो , तो काम से बच जाओगे । तुम झूंठ -मूंठ को बीमार होने का नाटक करो , खाना मत खाना , किसान मरे भी तो मत उठाना ।
बैल ने ऐसा ही किया , किसान ने सोचा - गधे को ही लेकर जाता हूँ , शायद तब तक बैल की तबियत भी ठीक हो जायेगी । अब गधा पछताने लगा । अब दिन भर हल जोतना पड़ रहा था , मार भी खानी पड़ रही थी सो अलग । गधे की बुरी हालत हो गई ।
दूसरे दिन भी यही हाल रहा । रात को उअसने बैल से कहा - भाई !! तुम अब बीमारी का नाटक छोड़ दो । क्योंकि किसान कह रहा था की तुम्हें वह कसाई को बेच देगा । उसे पैसों की सख्त जरूरत है । बैल ने खाना खाना शुरू कर दिया , गधे की जान बच गई , वह फ़िर से मस्ती करने लगा ।
सीधे व्यक्ति को गुमराह नही करना चाहिए ।
रेनू ....
No comments:
Post a Comment