Tuesday, May 26, 2009

मजाक की हद


किसी नगर में एक रईस के पास एक हाथी था । उसकी देखभाल के लिए एक महावत भी रखा हुआ था । महावत अपने हाथी को नहाने और टहलाने के लिए रोज शहर की गलियों और सड़कों से ही ले जाता था । महावत जिस रस्ते से हाथी को ले जाता था , वहां एक दरजी की दुकान भी पड़ती थी । दरजी की दुकान सिले हुए कपडों से भरी रहती थी । महावत और दरजी एक ही गाँव के रहने वाले थे इसलिए उनकी दोस्ती भी सब जानते थे ।

महावत और दरजी हर दिन बातें किया करते थे , दरजी हाथी के लिए कभी केले , कभी रोटी , गुड और कभी हरी घास रख लेता था । हाथी अपनी सूंड दुकान की खिड़की से अन्दर करता और दरजी उसे कुछ न कुछ खाने को दे देता था । एक दिन दरजी को मजाक सूझ गई , उसने हाथी की सूंड में सुई चुभो दी , हाथी ने अपनी सूंड बाहर खींच ली । महावत इस बात से अनजान था । हाथी तालाब पर खूब नहाया और पानी को गन्दा करने के बाद , अपनी सूंड में भी भरलिया। वापस लौटते समय उसने दरजी की दुकान में सूंड डाली और और साडी दुकान में पानी छिटक दिया । सारे कपडे गंदे हो गए , दरजी भी गंदे पानी के कारण बौखला गया ।

महावत समझ गया कि जरूर दरजी ने कोई शरारत की होगी । कभी -कभी छोटी शरारतें भी महँगी पड़ जाती हैं । मजाक भी हद में होना चाहिए ।

रेनू .....

No comments: